बरेली। जिले भर में कोचिंग सेंटरों का जाल फैला हुआ है। टैक्स बचाने को इन कोचिंग संचालकां ने रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया है। टैक्स चोरी कर रहे कोचिंग संचालको पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसको लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के संगठन मंत्री राहुल चौहान ने उच्च शिक्षा अधिकारी डा0 आर पी यादव को ज्ञापन दिया। बताया कि इन कोचिंगों में सरकारी कालेजों के टीचर भी पढ़ा रहे है। ऐसे शिक्षकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान गौरव यादव, योगेश शर्मा, प्रशांत पाल, अक्षत चौहान, अंकित चौधरी, दीपक वर्मा, मोहित खंडेलवाल, सचिन ठाकुर, मनोज यादव, हिमांशु, राहुल गंगवार, अतुल पंडित, अभिषेक भारद्वाज, भतरेश कुमार आदि मौजूद रहे।