Teacher's day celebration in bareilly Teacher's day celebration in bareillyबरेली। जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर, इण्टर कॉलेज में इस बार का शिक्षक दिवस खास रहा। इस दिन मंगलवार को कॉलेज में स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत ‘‘ खुले में शौच से आजादी ‘‘ विषय पर निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबन्ध प्रतियोगिता (तरुण वर्ग) में अपूर्व अग्रवाल, आदित्य मिश्रा और शुभम मिश्रा तथा किशोर वर्ग में आर्थिक रजोवार, अभि सक्सेना एवं अनुज कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता (तरुण वर्ग) में अमन पटेल, अक्षांसु, ओम शर्मा तथा किशोर वर्ग में यश शर्मा, कृष शर्मा एवं गौरव शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इससे पूर्व शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर प्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा ने किया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही वैमनस्यता, संकीर्णता, राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति विमुखता आदि समस्याओं को दूर करने में भी शिक्षकों को सक्रिय भूमिका का निर्वाह करना होगा। तभी हम अपने राष्ट्र को उन्नत और उसकी संतति को श्रेष्ठ नागरिक बनाने में समर्थ हो पायेंगे।

कार्यक्रम में रमेश शर्मा, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, विजय पाल, पृथु वात्स्यायन आदि सभी शिक्षकों का सहयोग रहा। प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Teacher's day celebration in bareilly

error: Content is protected !!