god ganeshमेलबर्न। ऑस्‍ट्रेलिया में एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जिससे हिन्दू धर्म की आस्था पर चोट की हैं इस आपत्तिजनक वीडियो में भगवान गणेश को मांस के विज्ञापन में दिखाया गया हैं। इस विज्ञापन में एक टेबल पर भगवान गणेश और अन्‍य धर्मों के ईश्‍वरीय रूपों को मेमने के मांस के उपभोग को बढ़ावा देते हुए दिखाया गया है।इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू समुदाय ने इस विवादित विज्ञापन को वापस लेने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीट एंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया (एमएलए) की ओर से जारी विज्ञापन को पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मानक ब्यूरो के संज्ञान में लाया जा चुका है।

इस विज्ञापन में गणेश के अलावा यीशु, बुद्ध, थॉर और जीउस को खाने की एक मेज की चारों ओर बैठकर मेमने का मांस खाते हुए देखा जा सकता है।विज्ञापन में कहा गया है कि ‘मेमने के मांस को हम सभी खा सकते हैं।’ इंडियन सोसाइटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता नितिन वशिष्ठ ने विज्ञापन को असंवेदनशील करार दिया है।

https://www.youtube.com/watch?time_continue=5&v=f8kuoFGgj8s

एबीसी न्यूज के अनुसार वशिष्ठ ने कहा, ‘‘उन्हें मेमने का मांस खाते हुए और अपने लिए नयी मार्केटिंग नीति पर विचार करते हुए दिखाया गया है। समुदाय के लिहाज से वह बहुत ही असंवेदनशील है।’ लोगों ने इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्‍सा दिखाया है।
विवाद के बाद एमएलए समूह के विपणन प्रबंधक एंड्रयू होवी ने कहा कि ‘यू नेवर लैंब अलोन’ के बैनर तले यह अभियान जारी है।हालांकि, विज्ञापन की टैग लाइन काफी विवादित है। इसमें लिखा है, ‘द मीट वी कैन ऑल ईट ‘ यानी वह मीट जिसे हम सभी खा सकते हैं।

error: Content is protected !!