नयी दिल्ली। भारत ने बुधवार को कोलंबो टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका को 9-0 से क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया।भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0, वनडे में 5-0 से और एकमात्र टी20 में हराया।भारत विदेशी धरती पर ये कारनामा करने वाले पहला देश बना।भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2009-10 में अपनी धरती पर 9-0 से हराया था।
#INDvSL: India beat Sri Lanka by 7 wickets in one-off T20I at Colombo.
— ANI (@ANI) September 6, 2017
भारत ने जीत के लिए मिले 171 रन के जवाब में विराट कोहली की 54 गेंदों में 82 रन की जोरदार पारी और मनीष पाण्डेय की 36 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने ये मैच 4 गेंदें बाकी रहते ही आसानी से 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। कोहली ने 54 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली जबकि मनीष पाण्डेय ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली।यह पाण्डेय की टी20 क्रिकेट में पहली हाफ सेंचुरी है।
इस मैच में 50वां इंटरनेशनल टी20 खेलने वाले पांचवें भारतीय बने कोहली ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 हजार रन पूरे किए और 50 से ज्यादा की औसत से यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।साथ ही वह सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
171 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर 22 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 42 के स्कोर पर केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हो गए।लेकिन इसके बाद कोहली और मनीष पाण्डेय ने धुआंधार बैटिंग की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़ते हुए भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए।श्रीलंका के लिए मुनावीरा ने 29 गेंदों में 53 रन की जोरदार पारी खेली जबकि प्रियांजन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली।भारत के लिए चाहल ने सबसे अधिक 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।मुनावीरा ने अपना तीसरा टी20 खेलते हुए अपनी पहली हाफ सेंचुरी महज 26 गेंदों में जमाई।