बरेली। जिला चिकित्सालय में पिछले महीने हुई 38 बच्चों की मौत पर कमिश्नर डा0पीवी जगनमोहन ने कड़ा रुख अपनाया है। वह बुधवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंच गये। उन्होंने महिला वार्ड का निरीक्षण किया। डाक्टरों से शिशुओं के इलाज की व्यवस्था के बारे में पूछा। शिशुओं की मौत पर चिंता जताई। कहा कि सरकार एनएचआरएम के जरिये इलाज पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उसके बाद जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण देखकर उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिये कहा कि जो दोबारा अतिक्रमण करेगा,उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को बुखार, मलेरिया, डायरिया और स्वाइन फ्लू के प्रकोप से बचाने के लिए ठोस कदम उठाये जायें। उन्होंने कई महिलाओं से भी इलाज की हकीकत पूछी।
जच्चा से कहा कि शिशु को मां का दूध पिलाना चाहिए। अस्पताल में उन्हें एक बेड पर दो-दो मरीज और शिशु मिले। उन्होंने कहा कि बेड पर एक ही शिशु को जगह दी जाये। एक बेड पर दूसरा मिलने पर सीएमओ को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिये। सीएमओ ने कहा कि कुछ महिलाओं की प्री मैच्योर डिलीवरी होने पर शिशुओं को इलाज के बाद भी कई बार डाक्टर बचा नहीं पाते। लापरवाही करने वालां पर सख्त कार्रवाई होगी।