नयी दिल्ली । पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर आज जेल में बंद बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के सिरसा में मौजूद डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन जारी है । इस सर्च ऑपरेशन में सरकारी महकमों के लोग और सुरक्षाबलों के 5 हजार जवान शामिल हैं ।
इस सर्च में अभी तक डेरे से कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क सील किए गए हैं । इसके अलावा डेरे से बड़ी मात्रा में पुराने नोट और प्‍लास्‍ट‍िक मनी भी बरामद की गई है । इससे उन खबरों की पुष्टि हो रही है, जिसमें कहा गया था कि राम रहीम के डेरे के अंदर उसकी करंसी चलती है । इसके अलावा कहा जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन में जंगली जानवर भी बरामद किए गए हैं । बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के कई और राज आज खुलकर दुनिया के सामने आएंगे। डेरे में चल रहे सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. हाई कोर्ट के पूर्व जज एके पवार सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं ।

डेरे के अंदर अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस की 50 टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं । इसके अलावा 10 टीमों को रिजर्व रखा गया है । सेना की चार कंपनियां डेरा के बाहर सुरक्षा को संभाल रही हैं । 22 लुहारों को भी डेरा सच्‍चा सौदा के अंदर अलग-अलग जगहों और बक्‍सों में लगे तालों को तोड़ने के लिए लगाया गया है ।
हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर रिटायर्ड जज एकेएस पंवार ने सर्च ऑपरेशन को लेकर अधिकारियां के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है । दरअसल रिटायर्ड जज एके पवार के नेतृत्‍व में ही ये सर्च ऑपरेशन होगा । दरअसल ये सर्च आॅपरेशन हाईकोर्ट के आदेश पर हो रहा है । सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी । स्‍वाट कमांडो को सिरसा में रहने कहा गया है । पूरे सर्च ऑपरेशन की वी‍डि‍योग्राफी की जा रही है ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के लिए पांच हजार से ज्‍यादा सुरक्षाकर्मी डेरा के अंदर पहुंच चुके हैं । डेरा के कई अनुयायियों ने ही खुदाई और सर्च ऑपरेशन की मांग की है । सर्च ऑपरेशन की कमान सीआरपीएफ के प्रशिक्षित जवान संभाल रहे हैं । डेरा में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान सबसे पहले बुलेटप्रूफ गाडि़यों में गए । पूरी कार्रवाई पर हेलीकाप्‍टर से नजर रखी जा रही है । सर्च ऑपरेशन नए और पुराने डेरा दोनों में चलाया जा रहा है ।
कहा जा रहा है कि डेरा से जुड़े कई लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं । पुलिस को आशंका है कि बाकी 37 लोग डेरे के भीतर कहीं छिपे हो सकते हैं । डेरा प्रबंधन ने हालांकि सर्च अभियान में हर तरह का सहयोग देने और डेरे के भीतर किसी हथियारबंद के नहीं होने का दावा किया है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि सर्च अभियान के दौरान डेरे के भीतर से हमला हो सकता है । 48 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की तैनात हैं । हर कंपनी में 100 जवान होते हैं ।

error: Content is protected !!