नयी दिल्ली :गुड़गांव के रायन इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न मर्डर केस में शनिवार को गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खेरवार ने कहा कि पुलिस इस मामले में सात दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करेगी. उन्होंने कहा कि कोर्ट से अपील की जाएगी कि इस मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाए.प्रद्युम्न की हत्या के मामले में आरोपी स्कूल बस कंडक्टर को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने कहा है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश की जाएगी मुख्यमंत्री खट्टर ने इसे जघन्य अपराध बताया.
Will try to file charge sheet in court within 7 days&request for fast trial of case: Gurgaon Police Commissioner #RyanInternationalSchool pic.twitter.com/ylM9KKyEmH
— ANI (@ANI) September 9, 2017
पुलिस कमिश्नर खेरवार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी तक इस मामले के आरोपी कंडक्टर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. और अभी तक केवल कंडक्टर की ही भूमिका सामने आई है. इस संबंध में जांच के बाद ही सारी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.
Involvement of bus conductor is confirmed if someone else is found involved, action will be taken against them: #Gurgaon Police Commissioner pic.twitter.com/q13KX0ZMZe
— ANI (@ANI) September 9, 2017
कमिश्नर के मुताबिक एफआईआर में अभी तक भले ही किसी का नाम नहीं है. लेकिन यह केवल शुरूआत होती है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि जहां स्कूल ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं स्कूल की सिक्योरिटी एजेंसी की मान्यता भी रद्द कर दी गई है.
संदीप खेरवार ने बताया कि इस संबंध में तीन सदस्यों कमेटी बनाकर जांच की जा रही है. हर पहलू पर पुलिस की नजर है. उनके मुताबिक इस मामले में पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी बस कंडक्टर ही है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
सरकारी कमेटी 3 दिन में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. कहां आखिर स्कूल में कमियां हैं और इस मामले में क्या लापरवाही हुई. इस रिपोर्ट के आधार पर ही स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. केस को मजबूत बनाने के लिए पुलिस एक स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर हायर करेंगी.
गुड़गांव के सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है कि अगले 15 दिनों में स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. 15 दिन बाद स्कूलों का औचक निरीक्षण शुरू होगा.
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और आरोपी के कपड़े फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में कोई और तो शामिल नहीं है.
इससे पहले प्रद्युम्न के अभिभावकों से मिलने स्कूल गए हरियाणा के एक मंत्री राव नरवीर सिंह को भीड़ ने घेर लिया. मंत्री से सीबीआई जांच की मांग भी की गई. मंत्री ने कहा कि जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. स्कूल की जांच की जा रही है. स्कूल की कमी दूर की जा रही है.
मुख्यमंत्री खट्टर ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध है. इस घटना पर खेद है. इस पर हमने रिपोर्ट मांगी है. प्रदेश के सभी स्कूलों को अलर्ट जारी करेंगे ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.