नई दिल्‍ली ।उत्‍तरप्रदेश के इलाहाबाद में रविवार को सुबह 11 बजे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक हुई। जिसमे अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष नरेंद्र गिरी ने 14 ‘ढोंगी’ बाबाओं की लिस्ट जारी की गयी दरअसल देश में राम रहीम, आसाराम और राधे मां जैसे कई फर्जी धर्मगुरुओं को लेकर हो रहे विवादों के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इस पर एक्‍शन का मन बनाते हुए फर्जी धर्मगुरुओं की लिस्ट जारी की है। जो धर्म के नाम पर फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह कर रहे हैं। बता दें कि आसाराम, रामपाल और अभी हाल ही में राम रहीम के बाद संतों के नाम की बहुत किरकिरी हुई है। इसलिए ऐसे ही कुछ बाबाओं की लिस्‍ट जारी की गई है, जो काफी समय से विवादों में हैं।मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अखाड़ा की बैठक में फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी करने के बाद इसे सरकार को सौंप दिया जाएगा।ऐसा इसलिए होगा ताकि इन बाबाओं के खिलाफ एक्शन लिया जा सके, जो गलत तरीके से आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं।

  • 1.आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी
  • 2.सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां
  • 3.सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता
  • 4.गुरमीत राम रहीम सिंह
  • 5.ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा
  • 6.निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह
  • 7.इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी
  • 8.स्वामी असीमानंद
  • 9.ओम नमः शिवाय बाबा
  • 10.नारायण साईं
  • 11.रामपाल
  • 12.आचार्य कुशमुनि
  • 13.वृहस्पति गिरी
  • 14.मलखान सिंह
    बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के 13 अखाड़े शामिल हैं।अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा, ‘काफी दिनों से फर्जी बाबाओं के द्वारा बलात्कार, शोषण की खबरें आती रही हैं।कई बाबाओं के खिलाफ देश की अदालतें भी फैसला दे चुकी हैं।ऐसे में हिंदू धर्म और संत समाज की बदनामी होती है।’
    उन्होंने यह भी बताया कि अखाड़ा परिषद की इस पहल को लेकर आसाराम के कथित समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी में सभी अखाड़ों के दो-दो सदस्य हैं। ये 26 सदस्य मिलकर फर्जी बाबाओं की सूची बनाएंगे।पहली सूची परिषद की इलाहाबाद में हो रही मीटिंग में जारी की जाएगी। इसके बाद लगातार कई सूचियां आएंगी।
error: Content is protected !!