बरेली। बहुत जल्द उम्मीद है कि बरेली के औद्योगिक जगत में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। रबर फैक्ट्री कर्मियों के दिन भी बहुर जाएंगे। उन्हें जल्द ही उनका बकाया भुगतान मिल जाएगा। रबर फैक्ट्री की खाली जमीन पर शीघ्र ही नये उद्योग की स्थापना होगी और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह बात केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने यहां डेलापीर स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि रबर फैक्ट्री कर्मियों के बकाया भुगतान के फंड पर फैसला लेने के लिए 14 सितंबर को बैठक बुलाई गई है। कहा कि रबड़ फैक्ट्री की 1300 एकड़ जमीन पर उद्योग लगने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। देश भर में तेजी से उद्योग धंधे बढ़ रहे है। अब तक एक करोड़ उद्योगों का पंजीकरण किया जा चुका है। कहा कि श्रम कानूनो में संशोधन कर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और दिहाडी मजदूरों को संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के समान सुविधाएं दिलाने का काम किया जाएगा।
श्री गंगवार ने कहा कि देश में लगभग 45 करोड श्रमिक हैं। इनमें से महज 4 से 5 करोड़ श्रमिक ही संगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं। बाकी लगभग 40 करोड़ श्रमिक असंगठित क्षेत्रों मे काम कर रहे है। उन्हें सरकार की कल्यणकारी और समाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होने कहा कि कानून का सरलीकरण कर मजदूरों को इनका लाभ दिलाया जाएगा।
ग्लोबलाइजेशन के दौर में रोजगार और नौकरी की परिभाषा बदल रही है। उन्होनें कहा कि रोजगार सृजन सरकार की सबसे बडी प्राथमिकता है। श्रम मंत्रालय राजगार सेवाओं का समन्वय कर इसका आधुनिकीकरण करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। नेश्नल केरियर सर्विस पोर्टल की स्थापना 2015 में की गई। अब तक इस पोर्टल पर 3 करोड 91 लाख लोगों और 14 लाख 86 हजार नियोक्ताओं ने भी पंजीकरण कराया है।
इस मौके पर बिथरी विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल, नवाबगंज विधायक केसर सिंह, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक डा. श्याम बिहारी लाल, पीलीभीत विधायक संजय गंगवार, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, गुलशन आनंद, मनीष अग्रवाल, यतिन भाटिया, अंकुश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, देवेंद्र जोशी, संदीप अग्रवाल, विकास शर्मा, आदेश प्रताप सिंह, हर्ष वर्धन आर्य, प्रदीप पुष्कर, ज्योति मिश्रा, चंचल गंगवार, रमेश जैन, आलोक माथुर समेत कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।