बरेली। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आईवीआरआई गेस्ट हाउस में बरेली मण्डल के कृषि अधिकारियों की बैठक कर कृषि कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। यहां प्रगति धीमी लगी उसके लिए नाराजगी जतायी तो अच्छा काम होने पर पीठ भी थपथपाई।
श्री शाही ने बदायूॅ जनपद की ओवर आल धीमी प्रगति जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि को अपने स्तर से पर्यवेक्षण कर कार्यो में तेजी के निर्देश दिये। बरेली में डी.बी.टी. की कम प्रगति पर नाराजगी जताई और जिम्मेदारी तय करने की बात कही। मृदा परीक्षण के नमूनों को तेजी से परीक्षण कराने और प्रिण्टिड मृदा हेल्थ कार्ड किसानों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।
क्हा कि किसी भी सूरत में मृदा परीक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण हो जाये। 25 सितम्बर के बाद से मण्डल, जिला, तहसील, ब्लाक पर रबी गोष्ठी होगी। मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों में वहॉ के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें और मृदा हेल्थ कार्ड उनके हाथों किसानों को बंटवायें। गेहूॅ का बीज समय से किसान को उपलब्ध हो।
प्राइवेट दुकानों से बीज, खाद, कीट नाशक आदि की समय-समय पर चेकिंग हो, सेम्पल लिये जायें लेकिन किसी लाइसेंसी का दोहन कतई नहीं होना चाहिए। कृषि विभाग में किसी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत पायी गई तो कड़ी कार्यवाही होगी।
बैठक में कृषि विभाग के मण्डल भर के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री जी ने एक-एक करके उनके यहॉ बीज की उपलब्धता, डी.बी.टी. की प्रगति, मृदा हेल्थ कार्ड के वितरण, कृषि मेलों के आयोजन, कृषि फसलों के प्रदर्शन आदि के बारे में विस्तार से पूछताछ की।