Bareilly Newsबरेली। आल इण्डिया जमात रजा-ए- मुस्तफा के मौलाना शहाबु़़द्दीन ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर रोहिंग्या मुसलमानों के दर्द को समझने की अपील की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर होने वाले जुल्म और अत्याचार इस सदी की सबसे बड़ी घटना है। कहा गया है कि म्यांमार में वहां की पुलिस और सेना द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों पर जुल्मोसितम के पहाड़ ढहाये जा रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से केन्द्र सरकार से मांग की गयी है कि रोहिंग्या मुसलमानों को इंसाफ दिलाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे।

ज्ञपन देने वालो में खलील कादरी, तसब्बुर हुसैन, समीरउद्वीन, सययैद चिश्ती, नाजिम बेग, अनवर रजा कादरी, मौलाना शहामत रजा, मौलाना अन्सरूल हक, मौलाना फारूक, बख्तियार खां आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!