बरेली। जिन लोगों को एमएससी और एमएड में दाखिला लेना है और किसी कारण से उनका प्रवेश नहीं हो पाया है, उनके लिए एक मौका मिल रहा है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे विज्ञापन प्रकाशित कराकर आवेदन मांगें। शर्त ये है कि इन सीटों के लिए भी वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने प्रवेश परीक्षा दी हो।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि कॉलेज 15 सितंबर तक आवेदक अभ्यर्थियों के मेरिट के आधार पर दाखिला लें। मेरिट और एडमिशन लेने वाले छात्रों की सूची 22 सितंबर तक विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें।
बता दें कि निजी कॉलेजों में एमएससी और एमएड की काफी सीट खाली हैं। कॉलेज संचालकों ने विवि से सीधे प्रवेश देने की अनुमति मांगी थी। इस पर विश्वविद्यालय ने स्पष्ट इनकार करते हुए प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ही प्रवेश देने की बात कही है। स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी एंट्रेंस में शामिल हुए हैं, उन्हें ही प्रवेश मिलेगा। कुलसचिव अशोक कुमार अरविंद ने कहा कि कॉलेज निर्धारित समयसीमा में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराएं। विवि के दिशा निर्देशों का विशेष ध्यान रखा जाए।