बरेली। जावेद हबीब सैलून द्वारा हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इससे हिन्दू समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। जावेद हबीब द्वारा अपने प्रचार के लिए जारी किये गये विज्ञापन में हिन्दू देवी-देवताओं को उसके सैलून में बैठा दिखाया जाने पर लोगों में आक्रोश है।
सोमवार को अपने शहर के अनेक व्यापारी जावेद हबीब सैलून को बंद कराने की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने बरेली में चल रहे जावेद हबीब के सभी सैलून को बंद करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि जावेद हबीब द्वारा देवी देवताओं के अपमान की शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से की है।
प्रेमनगर में बजरिया पूरनमल के रहने वाले व्यापारी नेता नीरु भारद्वाज ने बताया कि 10 सितंबर की सुबह वह कचहरी के पास अपने मित्र की दुकान पर बैठे थे। तभी उन्होंने अपना व्हाटसअप ऑन किया। एक आपत्तिजनक पोस्ट उनके मोबाइल पर आई। इसमें एक ब्रांड हेयर सैलून जावेद हबीब ने कोलकाता में अपने सैलून का प्रचार करने के लिए एक अंग्रेजी अखबार में विज्ञापन दिया था। इसमें उन्होंने हिंदू देवी, देवताओं के आपत्तिजनक फोटो सैलून में बैठे हुए दिखाया था। उसमें लिखा है कि उसके सैलून में केस सज्जा के लिए भगवान भी आते हैं और बैठते हैं। आफर सितंबर से अक्टॅूबर तक है।
उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को पढ़कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अपने इष्ट देवी देवताओं के साथ हुए अपमान और आपत्तिजनक व्यवहार से वह अत्यंत आहत हैं। जावेद हबीब हेयर सैलून के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। व्यापारियों ने बरेली में चल रहे जावेद हबीब की सभी सैलून को बंद कराने की मांग की है।
आपको बता दें कि जावेद हबीब द्वारा दिये गये इस विज्ञापन के चित्र वाला ये संदेश बीते दो दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। आज विरोध स्वरूप कोतवाली पहुंचकर सैलून बंद कराने वालों में नीरु भारद्वाज, पवन अरोरा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।