बरेली। आर.डी.फाइनेंस एवं मनी मूवीज जयपुर समूह ने पिछले दिनों राष्ट्रीय इंडियन प्राइड अवार्ड 2019 का भव्य समारोह का आयोजन किया। इसमें बरेली के वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सेना को भी सम्मानित किया गया।
रजनीश ने बताया कि उन्हें यह अवार्ड श्री गंगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ के लिए प्रयास करने के लिए दिया गया है। बता दें कि रजनीश सक्सेना विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं और अभियानों से जुड़े हैं।
रजनीश ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दोशाला ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ राजनीतिज्ञ अर्चना शर्मा, गजेन्द्र सिंह, डॉ. स्मृति तिवारी, राजेन्द्र कपूर, राज शर्मा, हेमलता शर्मा, कार्यक्रम संयोजक राजकंवर राठौर, भैरु सिंह राजपुरोहित, अशोक सिंह शक्तावत, देव शर्मा आदि ने उपस्थित रहे। रजनीश की इस उपलब्धि पर उन्हें बरेली वासियों ने बधाई दी है।