बरेली। वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने मंगलवार को यहां त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को साइबर हमले से सतर्क किया। निर्देश दिये कि चीन सीमा बरेली से सबसे नजदीक है। इस कारण हवाई निगरानी बढ़ाने और आतंकी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा और सतर्कता बढ़ायी जाये। उन्होनें साइबर हमलों से भी अलर्ट रहने की हिदायत दी।
वायुसेना अध्यक्ष अपनी पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष कमलप्रीत धनोआ के साथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को एयरफोर्स स्टेशन बरेली पहुंचे थे। दूसरे दिन एयरफोर्स स्टेशन के एयर कमोडोर आईएस बालिया, उनकी पत्नी कल्याण संघ स्थानीय की अध्यक्ष रवदीप बालिया ने गर्मजोशी के साथ एयर चीफ मार्शल की अगवानी की। इसके बाद एयर चीफ मार्शल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
एयर चीफ मार्शल ने आकर्षक परेड का निरीक्षण किया। परेड के कमांडर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर आईएस वालिया रहे। एयर चीफ मार्शल ने परीक्षण के दौरान स्टेशन की विभिन्न यूनिट, आयुध भंडार एवं हेलीकॉप्टर विंग, सुखोई विंग का जायजा लिया। उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन के सैनिकों, अधिकारियों को संबोधित करते हुए वायुसेना की प्रशंसा की। सैनिकों का आवाहन करते हुए कहा कि वह भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहें।
उन्होंने पठानकोट हमले का जिक्र करते हुए कहा देश भर के एयरफोर्स स्टेशनों पर अधिक सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत है। वायुसेना अध्यक्ष की पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष कमलप्रीत धनोआ ने वायु सेना स्टेशन बरेली, अंकुर प्ले स्कूल, उम्मीद, विद्या किरण स्कूल, एयरफोर्स स्कूलों का दौरा किया। बैठक के दौरान वायुसेना कर्मियों के परिवारों का हाल चाल जाना।