dusu electionनयी दिल्ली, 13 सितम्बर । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डुसू) चुनाव में कई वर्षों के बाद कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है, जबकि सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जीत हासिल की है।

एनएसयूआई के रॉकी तुशीद ने अध्यक्ष पर एबीवीपी के रजत चौधरी 1590 वोटों से हराया, एनएसयूआई को अध्यक्ष पद पर 16299 वोट मिले हैं जबकि एबीवीपी को 14709 मिले, छात्रों ने नोटा का भी जमकर इस्तेमाल किया। अध्यक्ष पद के चुनाव में 5162 वोट नोटा पर पड़े।उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के कुणाल सहरावत को 16431 वोट मिले हैं जबकि एबीवीपी के पार्थ राणा को 16256 तथा नोटा पर 7684 वोट पड़े।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एनएसयूआई को बधाई दी और छात्रों का पार्टी में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एनएसयूआई को शानदार प्रदर्शन एवं डूसू अध्यक्ष पद की जीत के लिए बधाई। मैं डीयू के छात्रों को कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं।

error: Content is protected !!