अहमदाबाद, 13 सितम्बर। प्रधानमंत्री बनने के बाद आज बुधवार को मोदी मस्जिद गये। वह आज अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ 16वीं की प्रसिद्ध सीदी सैयद मस्जिद पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने गाइड रूप में शिंजो आबे को मस्जिद की ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराया। बता दें कि आज ही जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिनों के दौरे पर बुधवार को भारत पहुंचे।
शिंजो आबे के भारत पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जापानी पीएम की अगवानी की। पीएम मोदी ने गले मिलकर शिंजो आबे का स्वागत किया। इसके बाद जापानी पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी ने शिंजो आबे के साथ 8 किलोमीटर तक रोड शो किया। यह रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म हुआ। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार किसी विदेशी पीएम के साथ रोड शो किया। यह देश के इतिहास में पहला मौका था जब दो देशों के प्रधानमंत्री ने खुली जीप में रोड शो किया। इस दौरान 56 कैमरों से पीएम मोदी और आबे के रोड रोड शो की निगरानी की गई।
रोड शो के बाद दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचे। साबरमती आश्रम में पीएम मोदी और शिंजो आबे ने राष्ट्रपिता को नमन किया उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और शिंजो आबे को 16वीं की प्रसिद्ध सीदी सैयद मस्जिद पहुंचे। खास बात यह है कि पीएम बनने के बाद पहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मस्जिद में गए है। इस दौरान पीएम मोदी ने गाइड रूप में शिंजो आबे को मस्जिद की ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराया।