नयी दिल्ली। आज बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ का एक और गाना ‘आ तो सही’रिलीज हुआ है। इस गाने का नाम आ तो सही ।बता दें कि इससे पहले फिल्म के दो गाने ‘चलती है क्या 9 से 12’ और ‘ऊंची है बिल्डिंग’ को रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ये दोनों ही गाने 1997 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ के रीमेक हैं और लोगों द्वारा इन गानों का काफी पसंद किया गया है।
वरुण की यह फिल्म यूं तो काफी समय से चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है लेकिन फिल्म के ट्रेलर और इन गानों को रिलीज किए जाने के बाद से ही लोगों द्वारा इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब फिल्म के इस नए गाने में वरुण के साथ जैकलीन और तापसी दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है।
https://www.youtube.com/watch?time_continue=8&v=vfXM9oApCm4
फिल्म के इस गाने में मीत ब्रदर्स ने म्यूजिक दिया है और यह गाना नेहा कक्कड़ और मीत ब्रदर्स द्वारा गाया गया है। इस गाने को देखने के बाद आप भी इसके म्यूजिक को काफी पसंद करने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म 1997 में आई सलमान की फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है और इस फिल्म को वरुण धवन के पिता द्वारा ही डायरेक्ट किया गया है। वैसे सलमान की ‘जुड़वा’ अपने समय में काफी हिट हुई थी, लेकिन देखना यह होगा कि क्या वरुण को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलता है या नहीं?