बरेली शहर में दिनदहाड़े शनिवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की छोटी बहन फरहत नकवी को कार सवार बदमाशों ने अपहरण करने की कोशिश की है।थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ेया की निवासी फरहत नकवी शनिवार को सुबह पीड़ित महिलाओं को लेकर एसएसपी से मिलने गई थी। वहाँ से फरहत परामर्श केंद्र गई और लौटते समय चौकी चौराहे पर जब वह पहुंची तो वहां पीछे से आ रहे हैं कार सवार बदमाशों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया। चीख-पुकार के बाद कार सवार बदमाश तेजी से अय्यूब खाँ रोड की तरफ भाग निकले। भागते समय बदमाशों ने देख लेने की धमकी भी दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी का पूरा परिवार डरा-सहमा है। फरहत नकवी की तरफ से एसएसपी को घटना के संबंध में तहरीर दी जा रही है। फरहत नक़वी ने बताया कि कार में कितने लोग थे देखा नहीं, मगर ड्राइवर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने मुझे देख लेने की धमकी दी है।
बता दें कि फरहत नकवी मेरा हक फाउंडेशन बनाकर तीन तलाक और महिला उत्पीड़न के मामलों को उठाया था। महिलाओं की लड़ाई लड़ने पर उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं।फरहत नकवी ने बताया कि घर से लेकर कचहरी मैं कई बार संदिग्ध लोग मेरा पीछा करते रहे। इस संबंध में कई बार पुलिस को मौखिक सूचना दी गई लेकिन इस बार मामला बड़ा है।
घटना के बाद फरहत नक़वी ने अपने परिवार के अलावा अधिवक्ता को सूचना दी। अधिवक्ता ने एसएसपी के लिए तहरीर लिखी। इसके बाद फरहत नक़वी ने कमिश्नर से फोन पर बात कर घटना के बारे में जानकारी दी।
One thought on “बरेली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन के अपहरण की कोशिश”
Comments are closed.
Its just a publicity propaganda just to get security, she has already applied for security which got rejected