महाराजा अग्रसेन जी की जयन्तीबरेली। अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर रामपुर बाग स्थित अग्रसेन पार्क में हवन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में अनेक स्कूलों के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर मनमोहक रंगोलियाँ सजायी गयीं।

रंगोली प्रतियोगिता में कांति कपूर सरस्वती विद्या मंदिर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सनातन धर्म विद्या मंदिर ने द्वितीय एवं शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 80 बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किय गये।

महाराजा अग्रसेन जी की जयन्तीकार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, महामंत्री अनूप गोयल, प्रेम प्रकाश, प्रकाश चंद्र, प्रदीप, महेंद्र ,अंजय, संजय, दिनेश, अशोक गोयल ,अनुराग विटटू पंकज राज, राजकुमार रमेश, राम प्रकाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहे। 23 सितम्बर को किला साहूकारा गेट से शोभायात्रा भी निकाली जायगी। आयोजकों के अनुसार इस बार की शोभायात्रा विशेष और दर्शनीय होगी।

 

error: Content is protected !!