Samsung Galaxy Note-8 बरेली। मोबाइल निर्माता कम्पनी सैमसंग के सबसे हाईटेक स्मार्ट फोन गैलेक्सी नोट-8 की लांचिंग गुरुवार को बरेली में की गयी। लांचिंग समारोह यहां एमसीआई प्लाजा स्थित ज्वाइंट कम्युनिकेशन पर आयोजित किया गया।

शोरूम के स्वामी राजीव अग्रवाल ने बताया कि सैमसंग के इस फोन का बरेली के लोगों बहुत दिनों से इंतजार था। आज लांचिंग के दौरान शहर के प्रसिद्ध ज्वैलर्स और डॉक्टर्स समेत कई हस्तियों ने ये फोन खरीदकर खुद को अपडेट किया। उन्होंने बताया कि सैमसंग ने इन दिनों ‘नेवर माइंड ऑफर’ भी लांच किया हुआ है। इसके तहत स्मार्ट फोन की स्क्रीन टूट जाने पर केवल 990 रुपये में स्क्रीन कम्पनी अपने ग्राहकों को दे रही है। यह एक सीमित अवधि का आफर है।

स्मार्टफोन की लांचिंग के अवसर पर कम्पनी के जोनल सेल्स मैनेजर विवेक शर्मा ने फोन की खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि Samsung Galaxy Note 8 में 6.3 इंच का क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह भी गैलेक्सी एस-8 और गैलेक्सी एस-8$की तरह इनफिनिटी डिस्प्ले है। उन्होंने बताया डिस्प्ले का डिफॉल्ट फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन पर चलेगा।

इसके अलावा एप्प पेयरिंग फीचर के साथ आप अपने पसंदीदा ऐप्स को पेयर कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको कुछ तुरन्त ही नोट करना है तो पेन निकालने की जरूरत नहीं होगी। आप अपना गैलेक्सी नोट-8 उठायें और फोन में दी गयी पेन स्टिक से अपने फोन के स्क्रीन पर नोट कर लें फिर उसे सेव और शेयर भी कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Note 8 के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस की बैटरी 3,300 एमएएच की है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 6 जीबी रैम मिलेगा।

इस अवसर पर एएसएम पियूष कुमार, राजेश पाण्डेय, प्रवीन ठाकुर, जगदीप भाटिया, पुष्पम अग्रवाल और राजीव अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!