भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह के खिलाफ दायर मानहानि मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने आज यहां अदालत में बयान दर्ज कराए। प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता ने श्री चौहान और श्रीमती चौहान का प्रतिपरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान और श्रीमती चौहान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) राकेश कुमार शर्मा की अदालत में पेश हुए। बयान और प्रतिपरीक्षण की प्रक्रिया लगभग तीन घंटे तक चली। मुख्यमंत्री की ओर से प्रसिद्ध अधिवक्ता दीपेश जोशी मौजूद रहे।