बरेली में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियानबरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सांसद राजबब्बर के निर्देश पर कांग्रेस ने कई पेट्रोल पम्पों पर डीजल पेट्रोल के मूल्यों में भारी वृद्धि के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर करने वाली जनता ने मोदी सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की और इस अभियान को चलाने के लिए कांग्रेस पार्टी की सराहना की।

जिला व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय चौधरी असलम मियां ने उपस्थित आवाम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे देश व प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है। कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। मात्र छह माह में ही योगी सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है और जनता अपने को ठगा महसूस करते हुये पश्चाताप भी कर रही है।

कार्यक्रम में रामदेव पाण्डेय एवं चौधरी असलम मियां के साथ प्रमुख रूप से नत्थू लाल मिश्रा, अब्दुल रहमान, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, सुरेश चन्द्र बाल्मीकि, राम आसरे लाल बाल्मीकि, मो0 हारिस, योगेश जौहरी, अवनीश वख्शी ‘टोनू’, इमरान अली, जयपाल शर्मा, मो0 आजाद हुसैन, कैफी रज़ा, विजय मौर्या, अफरोज़ मियां मुल्ला जी, सुरेश गुप्ता, हाजी नईम वारसी, मखदूम अहमद, शखावत हुसैन आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!