नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठतम सांसदों में शामिल संतोष कुमार गंगवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार में भी शामिल होंगे। नई सरकार का शपथ ग्रहण आज (गरुवार को) सायं होना है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंगवार को मंत्रपरिषद में शामिल किए जाने की पुष्टि कर दी है। इससे पहले आज सवेरे ही भाजपा की ओर से संकेत दिया गया था कि संतोष गंगवार को 17वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है और वह नवनिर्वाचित सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
गंगवार इस आमचुनाव में आठवीं बार उत्तर प्रदेश के बरेली से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं। लोकसभा चुनाव में लगातार छह जीत के बाद वह 2019 का हार गए थे। लेकिन, 2014 और 2019 के चुनाव में उन्होंने फिर शानदार जीत दर्ज की। वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के साथ ही नरेंद्र मोदी की सरकार में भी विभिन्न मंत्रालय संभाल चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए आज गुरुवार को नई मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगे। इस बीच यह रहस्य बना हुआ है कि चार प्रमुख मंत्रालय- गृह, वित्त, रक्षा और विदेश किसे मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार, सहयोगी दलों के कई नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा। मंत्रिपरिषद में शिवसेना और जदयू से 2-2 मंत्री बनाए जा सकते हैं। अकाली दल, लोक जनशक्ति पार्टी और अन्नाद्रमुक से 1-1 मंत्री बनाए जाने की संभावना है।