नयी दिल्ली ।गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी लिखकर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपनी सीट से आगामी विधानसभा चुनाव में किसी युवा को प्रत्याशी बनाने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात छोड़ने के बाद साल 2014 में आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री बनी थीं। उन्होंने 4 अगस्त 2016 को सीएम पद से इस्तीफा दिया था। आनंदीबेन का इस्तीफा काफी सुर्खियों में रहा था, क्योंकि उन्होंने इसकी घोषणा फेसबुक के जरिए किया था.न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी की गई इस चिट्ठी में आनंदीबेन ने लिखा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. उन्होंने तर्क दिया है कि वह अब बुजुर्ग हो गई हैं। इसलिए किसी युवा चेहरे को मौका दिया जाना चाहिए। मालूम हो कि आनंदीबेन पटेल 75 साल की हैं।
चिट्ठी के अगले हिस्से में आनंदीबेन ने लिखा है कि वह 31 साल से पार्टी के लिए काम कर रही हैं। जब वह मंडल विधानसभा क्षेत्र गईं थीं तो यह उनके लिए बिल्कुल नई जगह थी, इसके बाद भी कार्यकर्ताओं ने उन्हें स्वीकार लिया।आनंदीबेन ने क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया किया है।उन्होंने घाटलोडिया जैसा शहरी निर्वाचन क्षेत्र का भी जिक्र किया है, जहां से आनंदीबेन बाद में चुनाव लड़ती थीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने बेहद विनम्र शब्दों में कहा है कि इन दोनों क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका हमेशा साथ दिया। वे जब कभी हिम्मत हारतीं तो कार्यकर्ता ही उनका मनोबल बढ़ाते थे।
Anandiben Patel writes to BJP Pres Amit Shah, stating that in place of her new people must be given a chance to contest 2017 Gujarat polls. pic.twitter.com/TB7doOG12A
— ANI (@ANI) October 9, 2017
अमित शाह को लिखी चिट्ठी में आनंदीबेन पटेल ने स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसे स्वेच्छा से स्वीकार करेंगे।उन्होंने यह भी लिखा है कि वह जब तक जीवित रहेंगी बीजेपी के लिए काम करती रहेंगी।