बरेली। स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना 25 अक्टूबर को जारी होगी और चुनाव नवम्बर के अंतिम सप्ताह में होंगे। प्रदेशभर में चुनाव तीन या चार चरण में होंगे। प्रत्येक चरण में तीन दिन का अंतर होगा। यह बात यहां पत्रकारों बात करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने कही।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अग्रवाल और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार अफसरों की टीम के साथ आज मंगलवार को बरेली पहुंचे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मण्डलायुक्त सभागार में ज़ोन के सभी अफ़सरों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में 16 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतें हैं। बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 18 अक्टूबर को होगा। मतदाता जागरूकता को लेकर हर संभव कोशिश की जा रही है। एप भी लांच किया गया है, जिसमें मतदाता को बूथ सहित अन्य जानकारियां मिल सकेंगी।
वहीं, नगर निगम में ईवीएम और नगर पंचायतों-पालिका परिषदों में बैलेट पेपर से चुनाव होंगे। उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शराब का भंडारण करने वालों के यहां और असलहों की फैक्टियों में छापेमारी के लिए कहा है। जातिगत व सांप्रदायिक हिंसा पर भी नजर रखने व गैर जमानती वारंट में वांछित लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताया कि सभी बूथों पर सीसीटीबी कैमरे लगाए जाएंगे। बेवकास्टिंग होगी, और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी होगी
एडीजी ने बरेली में एसिड अटैक जैसी घटनाओं के होने पर नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर बरेली मंडल के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं के अलावा मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, रामपुर ,संभल, अमरोहा और बिजनौर के डीएम समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।