नई दिल्ली । इंडियन मार्केट में मंगलवार को चीन की कंपनी शाओमी (xiaomi) का नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi MIX २ कई खूबियों के साथ लॉन्च हो गया।कंपनी का दावा है कि इसका फ्रंट कैमरा यूजर का चेहरा पहचानने में सक्षम है। इस फीचर की सहायता से आप अपने डिवाइस को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट की ही तरह अपने चेहरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मि MIX 2 बेजल लेस स्मार्टफोन है. इसमें 5.99 इंच का 18:9 रेश्यो वाला डिस्पले है।फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक इसकी बिक्री 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। पिछले दिनों कपंनी ने Mi A1 लॉन्च किया था।Mi सीरीज के एक और स्मार्टफोन Mi 6 को अभी शाओमी ने देश में पेश नहीं किया है. जानिये फोन से जुड़े कुछ खास फीचर्स…
डिस्पले
Mi MIX 2 में 1080x 2160 पिक्सल वाली 5.99 इंच की डिस्पले है। आईपीएस एलसीडी केपेसिटिव टच स्क्रीन वाली इस डिस्पले में कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग किया गया है।
प्लेटफॉर्म
प्लेटफॉर्म की बात करें तो शाओमी का नया फोन एंड्रायड 7.1 नोगट पर करन करता है।इसमें क्वालकाम MSM8998 स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर है।
रैम और मेमोरी
फोन में कंपनी की तरफ से कोई भी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। इसके 6 GB और 8GB के दो वेरिएंट हैं।फोन 64 GB, 128 GB और 256 GB इंटरनल मेमोरी के साथ है. लेकिल भारतीय बाजार में इसका केवल 128 GB वेरिएंट खरीदा जा सकेगा.
कैमरा
कैमरा क्वालिटी के मामले में शाओमी के फोन बेहतर माने जाते हैं। Mi MIX 2 में 12MP का बैक कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।
बैटरी
शाओमी Mi MIX 2 में 3500mAh की बैटरी है। इस फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।फोन में नॉन-रिमूवल बैटरी है।
कीमत
कंपनी ने इंडियन मार्केट में इस फोन का सेरमिक बॉडी वाला ब्लैक वेरिएंट उतारा है।इसकी कीमत 35,999 रुपये है।