नई दिल्ली: भारत रत्न , एक ऐसी सख्शियत जिसने अपना पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया। जहाँ बतौर वैज्ञानिक उन्होंने देश को मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्व स्तरीय बना दिया वहीँ एक राष्ट्रपति के रूप में करोडों हिन्दुस्तानियों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी। आइये आज हम इस महान देशभक्त, लेखक व वैज्ञानिक के जयंती पर उन्हें नमन करे।
पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती पर आज हम आपको कुछ ऐसे मोटिवेशनल विचारो के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे पढ़कर आपके ज़हन में उन्हीं की तरह कुछ कर गुजरने का जज़्बा पैदा हो जाएगा-
- – कलाम कहते थे सपने वो नहीं जो आप सोते हुए देखते है सपने तो वो है जो आपको सोने नहीं देते ।
- – इंतजार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
- – देश को सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखिरी बेंचो में बैठा मिल सकता है।
- – महान सपने देखने वालो के महान सपने हमेशा पूरे होते है।
- – कृत्रिम सुख की बजाय ठोस उपलधियो के प्रति समर्पित रहिये।
- -हमे प्रयत्न करना नहीं छोड़ना चाहिए और समस्याओ से नहीं हारना चाहिए।
- -जब हमारे हस्ताक्षर, ऑटोग्राफ में बदल जाए तो समझिये सफलता की निशानी है।
- – क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है।
- – अपनी जॉब से प्यार करो अपनी कम्पनी से प्यार मत करो, क्योकि आप नहीं जानते कि कब आपकी कम्पनी आपको प्यार करना बंद कर दे।
– शिखर तक पहुंचने के लिए सामर्थ्य चाहिए, फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके करियर का।