बरेली। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने 23 अक्तूबर से आरंभ हो रहे श्रीमद्भागवत कथा से पहले रविवार को कलश यात्रा निकाली। बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर से निकली कलश यात्रा का आरंभ नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार और पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इसमें महिलाएं कलश लेकर भक्तिगीत गीत गाते हुए निकलीं। जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में अरेंद्र अरोरा कुकी, प्रवीण भारद्वाज, शिवम वर्मा, अश्वनी ओबराय, राजकुमार सक्सेना, स्वामी विशालानंद आदि शामिल रहे।