बरेली। MJP रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के एथलीट इस बार ऑल इंडिया क्रॉस कंट्री में पदक जीतने के लिए कमर कसे नजर आ रहे हैं। कर्नाटक में 30 अक्तूबर को होने जा रही इस दौड़ के लिए रुहेलखंड विवि की टीम कैंप में पसीना बहा रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय अपने अपने कैम्पस स्थित स्टेडियम में सात दिनी कैंप आयोजित किया है। इसमें गर्ल्स ब्वायज टीम में शामिल 14 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

क्रॉस कंट्री की अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता में चयनित टीम ने विवि के फिजिकल टेस्ट को भी पास कर लिया था। मंगलवार को कैंप में दोनों टीमों के खिलाड़ी शामिल हुए। क्रीड़ा सचिव प्रो. एके जेटली ने बताया कि कैंप में टीम को ऑल इंडिया क्रॉस कंट्री के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें कई खिलाड़ियों की परफारमेंस काफी बेहतर मिली है। ऐसे में उनको कोचिंग दी जा रही है ताकि वे अपनी परफारमेंस को और बढ़ा सकें।

error: Content is protected !!