बरेली। थाना फ़रीदपुर क्षेत्र के पास गौसगंज पुलिया क्रॉसिंग पर एक टैंकर और राजरानी एक्सप्रेस की भिड़ंत हो गयी। घटना में टैंकर ड्राइवर की मौत हो गयी और कम से कम अन्य पाँच घायल हो गये। घायलों में दो को जिला अस्पताल और अन्य को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजरानी एक्सप्रेस लखनऊ की ओर से आ रही थी। सूचना मिलते ही आनन-आनन में जिला और रेल प्रशासन के अफसर पीताम्बरपुर रेलवे स्टेशन की पहुंचे। बताते हैं कि हादसा गेटमैन की लापरवाही के कारण हुआ।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त रेलवे फाटक बंद नहीं था। टैंकर फाटक पार कर रहा था और इधर से तेज गति से राजरानी एक्सप्रेस जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी टैंकर चालक के कई टुकड़े हो गये और टैंकर के परखच्चे उड़ गये।
घटना के बाद बरेली लखनऊ टै्रक पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। इससे दोनों ओर से आने-जाने वाला रेलवे ट्रैफिक बाधित हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया और चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि समाचार लिखे जाने तक चालक की पहचान नहीं हो सकी है।