वोडाफोननई दिल्ली। प्रमुख मोबाइल नेटवर्क कंपनी वोडाफोन ने अपने ग्रहकों के लिए एक नया कॉलिंग और इंटरनेट ऑफर शुरू किया है। वोडाफोन इंडिया ने बुधवार को सुपर वीक प्लान लांच किया। इल प्लान के तहत उपभोक्ताओं को 69 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 500 एमबी डेटा मिलेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन सुपर वीक के साथ उपभोक्ता हर सप्ताह 69 रुपये के रिचार्ज के बाद किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें सप्ताह के लिए 500 एमबी डेटा भी बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। ग्राहक इस पैक को दोबारा खरीद कर अपने हर सप्ताह को सुपर वीक बना सकते हैं।

वोडाफोन इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (उपभोक्ता कारोबार) अवनीश खोसला ने कहा, ‘नए सुपर वीक पैक के रूप में हम ऐसा किफायती और पॉकेट फ्रैंडली अनलिमिटेड प्लान लेकर आए हैं जो निश्चित रूप से हमारे सभी प्रीपेड उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगा।’

इससे पहले जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने 399 रुपये का ऑफर लोगों को दिया था। इस ऑफर में 6 महीने की वैलिडिटी के साथ 90GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी थी।

एजेन्सी 

weekly-offer-by-vodafone-giving-unlimited-calls-and-free-internet

 

error: Content is protected !!