सोनिया गांधीनई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी को पेट में दर्द की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है।

अस्पताल के चेयरमेन डॉ. डीएस राना के मुताबिक शाम पांच बजे सोनिया गांधी को भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पेट में दिक्कत के चलते उन्हें लाया गया है। सोनिया गांधी को डॉक्टर अभी अपनी निगरानी में ही रखेंगे।

सोनिया गांधी की पिछले कुछ सालों में कई बार तबीयत खराब हो चुकी है। इसी वर्ष 8 मई को भी सोनिया को फूड प्वाइजनिंग के चलते सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते साल वाराणसी में एक रोड-शो के दौरान भी सोनिया गांधी बीमार पड़ गईं थी। जिसके बाद 3 अगस्त 2016 को उनकी बायें कंधे की सर्जरी की गई थी ।

 

error: Content is protected !!