‘खुशियों के बिग बाजार’ में मैमोरी ट्रेनर शक्तिराज ने दिये जीवन को खुशहाल बनाने के टिप्स, जानिये... ‘खुशियों के बिग बाजार’ में मैमोरी ट्रेनर शक्तिराज ने दिये जीवन को खुशहाल बनाने के टिप्स, जानिये...बरेली। जीवन में जो कुछ भी अच्छा-बुरा व्यवहार हमें मिलता है वह सब हमारे पूर्व जन्मों का कर्मों का हिसाब ही है। इसलिए उसे प्रसन्नता पूर्वक स्वीकार कर सकारात्मक सोच के साथ जीवन जियें। इसी से हमारे जीवन में परिवर्तन होगा और भविष्य खुशहाल होगा। यह बात माइण्ड और मेमोरी मैनेजमेण्ट के अन्तरराष्ट्रीय प्रशिक्षक शक्तिराज सिंह ने यहां प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली प्रोग्राम में अनुयायियों से कही। वह चौपुला रोड स्थित मनोरंजन संस्थान में कार्यक्रम के चौथे दिन ‘खुशियों के बिग बाजार’ में लोगों से ट्रेनिंग दे रहे थे।

युवा ट्रेनर ने कहा कि मन को हल्का रखने के लिए जैसे हम शुद्ध और सात्विक चीजों का चयन करते हैं, जहरीले पदार्थों को को अस्वीकार कर देत हैं। उसी प्रकार जीवन को खुशहाल करने के लिए नकारात्मक विचारों को अस्वीकार कर सकारात्मकता के साथ ही चिन्तन करें। मन में नकारात्मक विचारों के चिन्तन करते रहने से मन एक कूड़ेदान बन जाता है। कहा कि हमें अपना नियंत्रक स्वयं बनना चाहिए, न कि अपना रिमोट किसी के हाथ देकर उसका खिलौना।

इससे पूर्व आज चैतन्य नव दुर्गा झांकियों को अत्यंत सुन्दर और आकर्षक तरीके से सजाया गया था। इस अवसर पर रोटरी गवर्नर नरेश मलिक बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन में क्षेत्रीय संचालिका पार्वती बहन एवं नीता बहन, पारुल का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन रजनी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!