समाजवादी पार्टीबरेली। समाजवादी पार्टी ने आज बरेली जिले की 5 नगर पालिका 12 नगर पंचायतों के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस सूची में सबसे खास बात यह है कि कुल 17 में से 6 प्रत्याशी मुस्लिम और एक यादव को जगह दी गयी है। इस बारे में जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव का कहना है कि जिले में नगर पंचायतों में हमारे अधिकांशतयः सिटिंग चेयरमैन ही हैं। साथ ही प्रत्याशी आवेदनों में से ही तय किये जाते हैं। इस बार आवेदन इसी तरह आये थे।

प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं-

फरीदपुर-रुबीना,
नवाबगंज- साजिया एजाज
आंवला-आबिद अली
बहेड़ी- गजाला सलीक प्रत्याशी
फरीदपुर (बहेड़ी)-सबीना
शीशगढ़ – नीलोफर प्रत्याशी
देवनियां- कैसर अंसरी,
सिरौली – परवीन फातिमा
विशारतगंज- रजिया अहमद,
शाही – रिजवाना खान
मीरगंज- इल्यास,
सेंथल – कम्बर एजाज प्रत्याशी
धौराटाड़ा- रूबी,
रिठौरा – हरिशंकर यादव प्रत्याशी
ठिरिया निजावत खां – तारा बी
फतेहगंज पूर्वी – शब्बीर अहमद,
शेरगढ़-सबीना और
रिछा से मुबस्सिरा
को उम्मेदवार बनाया गया है ।
error: Content is protected !!