बरेली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मेयर टिकट के दावेदार गुलशन आनंद पर दीन दयाल पुरम में हमला किया गया। हमलावर एक मोटर साइकिल पर सवार थे। हालांकि घटना में उन्हें चोट नहीं आयी। घटना की रिपोर्ट थाना बारादरी में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करा दी गयी हैं। गुलशन आनन्द केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बेहद करीबी हैं।
गुलशन आनन्द ने बताया कि सोमवार को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गांधी नगर निवासी अपने किसी परिचित के यहां देवी जागरण से लौट रहे थे। वह अपनी कार में थे और अकेले थे। डीडीपुरम पहुंचने पर उन्हें एक मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा खुद का पीछा किये जाने का अंदेशा हुआ। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने डोमिनोज को पार किया मोटर साइकिल कार के बराबर में आ गयी। उससे बचने के लिए उन्होंने कार को जैसे ही थोड़ा टर्न किया, वह वहीं एक खम्भे से टकरा गयी।
वह तत्काल ही कार से उतर पड़े और वहां पड़ी एक टूटी ईंट उठा ली। इसी बीच किसी ने वहीं सड़क पर पड़ी मिट्टी उनकी आंखों में झोंकी और भाग गये। घटना के बाद गुलशन ने अपने करीबी लोगों और पुलिस को तत्काल फोन से सूचना दी। आनन-फानन में वहां पुलिस और भाजपा के अन्य नेता पहुंच गये। घटना की रिपोर्ट थाना बारादरी में दर्ज करा दी गयी है। गुलशन आनन्द का कहना है कि फिलहाल हमलावर दो ही थे या कोई तीसरा भी था कहना मुश्किल है।
बता दें कि गुलशन आनन्द भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वह केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बेहद करीबी हैं और बरेली में मेयर टिकट के प्रबल दावेदार भी। पिछले चुनाव में भी वह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े थे और दूसरे नम्बर पर रहे थे। हालांकि इस बार चर्चा है कि आवेदन के बावजूद उनका नाम दावेदारों की सूची से गायब करा दिया गया।