बरेली। जिलाधिकारी ने शहर में कूड़ा जलाने पर पाबंदी लगा दी है। अगर कहीं कूड़ा जलाया गया तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा डीएम ने नगर निगम पार्किंग में अवैध वसूली को लेकर भी सख्ती दिखायी। डीएम ने कुतुबखाना घंटाघर पार्किंग में तय पार्किंग शुल्क से अधिक वसूली करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मोटर साइकिल की 5 और कार की 20 रुपये पार्किंग शुल्क से अधिक लेने पर ठेका रद कर दिया जाएगा। पार्किंग स्थल पर रेट लिखवाने होंगे।
व्यापर बंधू की बैठक मे हुआ निर्णय
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक हुई। मीटिंग में कारोबारियों ने डीएम से बाजार में सुविधाओं की मांग की। डीएम ने व्यापारियों की मांग पर राज्य कर ऑफिस में लिफ्ट लगने की जानकारी दी। डीएम ने बताया कि शहर में कूड़ा और पॉलीथिन जलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। शहर में एक और फायर ब्रिगेड केंद्र का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। प्राइवेट स्कूलों के बाहर वाहन पार्किंग प्रतिबंधित कर दी गई है।
डीएम ने एसपी ट्रैफिक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। व्यापारियों ने एफएसडीए अफसरों की शिकायत डीएम से की। नमूने लेने के नाम पर शोषण के आरोप लगाए। डीएम ने कारोबारियों को सिक्कों का अधिक से चलन रखने का सुझाव दिया। मीटिंग में जीएसटी पोर्टल और ऑनलाइन टैक्स जमा करने की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई।