नयी दिल्ली, 20 नवंबर । पत्र सूचना ब्यूरो :पीआईबी: की महानिदेशक इरा जोशी को आज दूरदर्शन समाचार का महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह वीना जैन की जगह लेंगी जो सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
पीआईबी के महानिदेशक घनश्याम गोयल को विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार :डीएवीपी: का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने ईस्थर कार का स्थान लिया है जिन्हें ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में डाल दिया गया है।
वीना जैन को मई, 2015 में दूरदर्शन समाचार का डीजी नियुक्त किया गया था। वह इस साल अगस्त में सेवानिवृत्त हो गईं। इसके बाद आल इंडिया रेडियो के समाचार सेवा प्रभाग के डीजी सितांशु कार को इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
आज जारी आदेश में मंत्रालय ने कहा है कि जोशी को दूरदर्शन समाचार का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। दूरदर्शन समाचार फिलहाल हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत भाषाओं में समाचार सामग्री तैयार करता है और प्रस्तुत करता है।