बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास में गुरुवार रात एमएससी के एक छात्र को दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने बेल्ट और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। गंभीर बात यह कि वह अकेला पिटता रहा लेकिन कोई उसकी मदद को नहीं आया। बाद में उसे चोरी का आरोप लगाकर पुलिस को सौंप दिया गया। पीड़ित छात्र की हालत बेहद गंभीर है।
बता दें कि गुरुवार रात मुख्य छात्रावास में यूनिवर्सिटी से एमएससी की पढ़ाई कर रहे गगनदीप गंगवार के साथ छात्रावास के छात्रों ने मारपीट की थी। उसे इतनी बेहरमी से पीटा गया कि पीठ की चमड़ी तक उधड़ गई। पिटाई से उसकी पूरी पीठ काली पड़ गई है और आंखें सूजकर बंद हो गई हैं। बाद में उस पर चोरी की नीयत से हॉस्टल में घुसने का आरोप लगाते हुए पुलिस बुला ली गई। पुलिस गगनदीप सहित कई छात्रों को लेकर थाने पहुंची।
हॉस्टल के छह छात्र नामजद
पहले पुलिस भी चोरी के प्रयास को घटना की वजह मानती रही, मगर बाद में पुरानी रंजिश की बात निकलकर सामने आई। गगनदीप ने हॉस्टल के छह नामजद और 30 अज्ञात छात्रों के खिलाफ अपहरण और मारपीट की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।