मुंबई। घर में मां या पत्नी के हाथ का बना ताजा और शुद्ध खाना खाने के बजाय बाजार में बने खाद्य पदार्थों को तरजीह देने वाले लोगों के लिए यह खबर झटका देने वाली है और यह सबक देने वाली भी कि वे किस तरह खुद अपनी सेहत तबाह कर रहे हैं। दरअसल, इडली बनाने के लिए मुंबई रेलवे स्टेशन के टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। मुंबई के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेश (एफडीए) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एफडीए ने सार्वजनिक चेतावनी जारी करते हुए ऐसा पानी न करने की हिदायत दी है जो दूषित हो। एफडीए के अधिकारी शैलेश अधाव ने कहा, “वीडियो हमारी जानकारी में आया है। हम उनके और अन्य लोगों के खिलाफ जांच करेंगे जो इस तरह से व्यावसाय कर रहे हैं। ऐसा पानी स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। लोग इससे बीमार पड़ सकते हैं।” ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ संभावित कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर अपने विभाग की सुस्ती और लापरवाही का बचाव करते नजर आये अधाव ने जोर देकर कहा, “अगर कोई पकड़ा जाता है तो पहले उसके लाइसेंस की जांच की जाएगी और अगर सैंपल में ऐसा कुछ पाया जाता है तो उसे जब्त किया जाएगा। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” अधाव ने कहा कि वीडियो की विस्तृत जांच की जरूरत है ताकि घटना की जगह और उसके समय के बारे में पता लगाया जा सके।
दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में यह देखा जा रहा है कि सड़क पर इडली स्टॉल लगानेवाला एक शख्स चटनी तैयार करने के लिए मुंबई के एक रेलवे स्टेशन के टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल कर रहा है जिसे इडली के साथ परोसा जाना था। 45 सेकेंड के इस वीडियो में समय और दिन का पता नहीं लग पाया है।