आंवला। नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार बंद हो चुका है। आज दिन भी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर रणनीति तय की। किसकी ड्यूटी कहां लगानी है, तय किया गया। दिन भर मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा।
बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से लाउडस्पीकर व अन्य माध्यमों से हो रहे प्रचार से जनता को राहत मिली है। कानफोडू प्रचार से जनता परेशान हो गयी थी। प्रचार समाप्त होने पर लोगों ने शांति महसूस की।
मंत्री धर्मपाल ने मांगा समर्थन
कैबीनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार संजीव सक्सेना के पक्ष में मतदान करने की अपील है। उन्होंने अनेक स्थानों पर नुक्कड सभाकर पार्टी के पक्ष में मतदान कर भारी बहुमत से सीट जिताने की अपील की।
‘एक एक मतदाता कीमती है, पर चलते हुए धर्मपाल सिंह रूठे व छिटके वैश्य वोट को मनाने घर-घर जाकर चाय पीने व उसने मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दिन भर मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा।