जीआरएम में प्रदर्शनीबरेली। जीआरएम स्कूल में दो दिनी गुलदाउदी प्रदर्शनी का रविवार को समापन हो गया। डॉ. आरके शर्मा की गुलदाउदी को राजा और गंगाशील महाविद्यालय की गुलदाउदी को रानी घोषित किया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम ने पुरस्कृत किया।

संस्थागत स्तर पर सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिंग को नमो नारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी चल वैजयंती पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कैंट बोर्ड बरेली को रनर अप घोषित किया गया। अलग-अलग वर्गों में आशा मूर्ति, गिरधर गोपाल, फादर हेराल्ड, डॉ. शशि बाला राठी और डॉ. एनके गुप्ता को प्रथम पुरस्कार दिया गया। डॉ. शालिनी माहेश्वरी, डॉ. रजनी अग्रवाल, डॉ. अनुपम शर्मा, विभा वैद्य, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. पुनीत शर्मा, हरीश भला और रजत खंडेलवाल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। जज पूजा अग्रवाल और राजेंद्र अग्रवाल को स्मृति चिन्ह दिया गया। जीआरएम के मालियों को भी पुरस्कृत किया गया।

जीआरएम में प्रदर्शनीसभी स्कूल करें पर्यावरण संरक्षण

समापन समारोह में डॉ. गौतम ने कहा कि सभी स्कूलों को जीआरएम की तरह पर्यावरण संरक्षण की पहल करनी चाहिए। बरेली के शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में इस स्कूल का बड़ा योगदान है। स्मार्ट सिटी की संकल्पना में प्रकृति का सानिध्य अत्यंत आवश्यक है। प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने सभी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का लगातार 18 वर्षों से आयोजन हो रहा है। मार्च में जीआरएम डोहरा रोड कैंपस में प्रतिवर्ष पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। संचालन रजनीश त्रिवेदी और राहुल ने किया। प्रदर्शनी के समन्वयक ममतेश माहेश्वरी और संजय सिंह रहे।

error: Content is protected !!