मोहल्ला रेती में अमन कमेटी की बैठकबरेली। किला क्षेत्र के मोहल्ला रेती के बाशिंदों ने दिया बुधवार को भाईचारे का संदेश दिया। यहां आज पुलिस प्रशासन, समाजसेवियों के साथ शांति सौहार्द मीटिंग का आयोजन किया गया। बता दें कि दो दिन पूर्व दो समुदाय के लोगों में वाहन निकलने को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसकी वजह से इलाके में अशांति फैल गई थी।

व्यस्त रहें लोग तो नहीं होंगी खुराफातें : सीओ

सीओ सेंकेंड सीमा यादव ने कहा कि लोगो को खुराफ़ात से बचना चाहिए और नोजवानों को अपनी पढ़ाई और काम मे बिज़ी रहना चाहिए। जब लोग अपने कामो में बिजी रहेंगे तो खुराफातों से भी बचे रहेंगे। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने कहा कि देश की तरक़्क़ी एकता में ही संभव हैं। उन्होंने लोगों से वादा करवाया कि आपस मे कोई कभी दोबारा इस तरह की घटनाओं को पास आने नहीं देगा। शांति सौहार्द्र को इलाके में बढ़ावा दिया जाये।

सीओ एलआईयू यशपाल सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाआें से मोहल्लों की बदनामी होती है। एकता से मोहल्ले का उँचा नाम होता हैं, आज यहाँ अच्छा लगा कि लोगो ने एकता की पहल की। इंस्पेक्टर किला के.के. वर्मा ने कहा कि यदि कोई भी शांति सौहार्द को खराब करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

भाईचारा बनाये रखना सबकी ज़िम्मेदारी

पार्षद सौरभ सक्सेना ने कहा कि भाईचारा बनाये रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी हैं। अमन कमेटी के अध्यक्ष क़दीर अहमद ने कहा कि हमेशा मिलजुलकर रहने से ही बुराइयों को मिटाया जा सकता हैं। मीटिंग की अध्यक्षता होटल व्यवसायी वाई.पी. सहगल ने की।

मोहल्ला रेती में अमन कमेटी की बैठकये रहे मौजूद

मीटिंग में पार्षद सय्यद अख़लाक़ नूरी, मनोज सक्सेना, संजय रत्ता, देवेन्द्र रत्ता, मयंक रस्तोगी, अक्लीम बेग अंजुम, हरीश धवन, मो.नबी, हाजी चाँद, हाजी उवैज़ खां,मो कासिम, साजिद आदि गणमान्य नागरिकों के साथ ही पूरे मोहल्ले के लोग शामिल हुए। संचालन डॉ. क़दीर अहमद ने किया।

मोहल्ला रेती में अमन कमेटी की बैठक

error: Content is protected !!