बरेली/शाहजहांपुर। सियालदाह एक्सप्रेस आज ‘‘बर्निंग ट्रेन’’ बनने से बच गयी। सियालदाह एक्सप्रेस के जनरल कोच में शार्ट सर्किट से आग लग गई। यात्रियों की नजर जब कोच से निकल रहे धुएं पर पड़ी तो वे दहशत में आ गये। घबराये यात्रियों ने तत्काल आरपीएफ के एस्कॉर्ट व गार्ड को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को चेन पुलिंग कर रुकवाया गया। आरपीएफ ने यात्रियों को नीचे उतारकर आग को बुझाया।
शुक्रवार को जम्मू से कोलकाता जा रही सियालदाह एक्सप्रेस जैसे बरेली स्टेशन से चली तो उसके सबसे पीछे जनरल कोच संख्या ईआर 10412 में वायर शार्ट होने से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें भी निकलना शुरू हो गयी। शोर मचाकर यात्रियों ने गार्ड को मामले की जानकारी दी। इसके बाद रसोइया व पीतांबरपुर स्टेशन के बीच में ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका गया।
एस्कॉर्ट ने यात्रियों को बाहर निकालकर कोच को खाली कराया। इसके बाद बमुश्किल वायर को अलग कर आग को बुझाया। उतारे गए सौ से ज्यादा यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाया गया। एक बजकर 25 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया।
शाहजहांपुर में लॉक किया गया कोच
ट्रेन लगभग दो बजकर तीस मिनट पर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। कोच को चेक करने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन को लिया गया। कोच की लाइट की सप्लाई को काट दिया। इसके बाद कोच को लॉक कर यहां से रवाना किया ताकि आगे की स्टेशन पर कोई यात्री इस कोच में बैठ न सके।
कोच में धुआं निकलने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद शाहजहांपुर स्टेशन पर जांच की गई। लाइट की सप्लाई को यहां काटा गया साथ ही कोच को भी लॉक कर दिया गया। डीके अमन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरिज एंड वैगन
ट्रेन में चल रहे एस्कॉर्ट ने सूझबूझ कर परिचय देते हुए यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया। उन्हें अलर्ट भी किया गया कि कोई यात्री उस कोच में न चढ़े। वीके सिंह, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ