बरेली । उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 हेतु दिनांक 16 दिसंबर तक पर आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाते हैं। सभी आवेदक आंनलाइन आवेदन करने के साथ सभी सम्बन्धित प्रपत्र भी अपलोड करेंगें। आंनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र एवं सम्बन्धित प्रपत्रों की हार्डकापी दिनांक 18 दिसंबर तक जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बरेली में जमा करेंगें।
अधिकतम सीमा रु0 25 लाख
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अर्न्तगत औद्योगिक क्रियाकलाप हेत अधिकतम सीमा रु0 25.00 लाख एवं सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम रु0 10.00 लाख निर्धारित हैं। सामान्य जाति के पुरुष के लिए निजि अंश 10 प्रतिशत एवं अन्य क्षेणी के लिए 5 प्रतिशत हैं। मार्जिन मनी ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य जाति पुरुष के लिए 25 प्रतिशत व अन्य श्रेणी के लिए 35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र में सामान्य जाति पुरुष के लिए 15 प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी के लिए 25 प्रतिशत देय हैं।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बरेली से सम्पर्क किया जा सकता है।