कायस्थ महासभा का परिचय सम्मेलन 17 कोबरेली। त्रिवटी नाथ मंदिर मैदान पर 17 दिसम्बर को चित्रांश समागम और कायस्थ परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के तत्वावधान में किया जाएगा। इसके लिए 400 से ज्यादा युवक-युवतियों का पंजीकरण हो चुका है। यह जानकारी एक प्रेसवार्ता में महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना एवं संयोजक रजनीश सक्सेना ने दी।

बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा होंगे। अध्यक्षता अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा करेंगे।

विशिष्ठ अतिथि प्रकाश चन्द श्रीवास्तव तथा अरविन्द श्रीवास्तव, महासभा के प्रदेश संरक्षक व नगर विधायक डॉ अरूण कुमार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश जौहरी, आरबीएमआई की अधिशासी अध्यक्षा बीना माथुर होंगी।

चित्रांश स्मारिका का भी होगा प्रकाशन

बताया कि परिचय सम्मेलन में यूपी के विभिन्न जिलों के साथ गुजरात, हरियाणा, मुंबई, झांसी, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान के चित्रांश युवक-युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए हैं। ये युवा अपने परिजन के साथ सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर एक चित्रांश स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा, जिसमें चित्रांश युवक युवतियों के लगभग 400 बायोडाटा प्रकाशित किये जा रहे हैं ।

इस अवसर पर कायस्थ महासभा के मण्डल अध्यक्ष गोविन्द सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.के. सक्सेना, पंकज सक्सेना, महामन्त्री अनूप सक्सेना, कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, युवा अध्यक्ष रवि जौहरी, अनिल सक्सेना, प्रवीण सक्सेना, विकास चित्रांश, पंकज जौहरी, बलवीर सहाय सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!