गंदगी देख बिफरे एसडीएमआंवला (बरेली)। शीतलहर ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हाड़कंपाती इस सर्दी में भी नगर के रैन बसेरों में या तो ताले पड़े हैं या फिर वहां जबरदस्त अव्यवस्था है। इसी को लेकर एसडीएम एमपी सिंह ने जब एक रैन बसेरे का निरीक्षण किया तो 24 घण्टे में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं।

गंदगी देखकर बिफरे

उपजिलाधिकारी एमपी सिंह बुधवार को रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे पर पहुंचे। वहां गंदगी देखकर बिफर पड़े। हालात ये थे कि वहां रात गुजारने की तो छोड़ दीजिए, कोई कुछ मिनट भी नहीं रह सकता। ऐसे में एसडीएम श्री सिंह ने 24 घण्टों में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ नगर पालिका कर्मचारी और प्रधान लिपिक रजनीश तिवारी मौजूद रहे।

इसके अलावा तहसील स्थित एक रैनबसेरे के अभी तक ताले नहीं खुले हैं। ऐसे में बेघर और बेसहारा लोगों के लिए इस सर्दी में रात काटने के इंतजाम बेहद नाकाफी साबित हो रहे हैं।

error: Content is protected !!