आँवला, बरेली, convent स्कूल, कड़कड़ाती ठंड, cold आँवला (बरेली)। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद नगर के कई स्कूल बुधवार को खुले रहे। बता दें कि कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1-8 तक के छात्र-छात्राओं का तीन दिन (21 दिसम्बर तक) का अवकाश घोषित किया था। लेकिन स्कूल वाले हैं कि मानते ही नहीं। उन्होंने डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपने संस्थान 20 दिसम्बर को भी खोले रहे। इनमें केवल पब्लिक स्कूल ही नहीं, सरकारी स्कूल भी शामिल रहे।

रामनगर रोड स्थित एक convent स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 के एक छात्र के अभिभावक हरीश चौहान ने इस बाबत कालेज से शिकायत की तो उनको बहाने पढ़ा दिए गये। इसके अलावा ग्राम रहटुईया, राजपुरकलां सहित आस पास के क्षे़त्र में कई विद्यालय खुले रहे।

आँवला, बरेली, convent स्कूल, कड़कड़ाती ठंड, cold

हमारे पास नहीं आया कोई आदेश

राजपुरकलां में चित्रगुप्त इंण्टर कालेज के प्रबंधक का कहना है कि कि हमारे पास कोई आदेश नहीं आया है इसके साथ ही श्रीनाथ पब्लिक स्कूल, कला भारती, संस्कार ज्ञानपीठ सहित ग्राम कैनी शिवनगर, जगिया महोबा, आनंदपुर, बझेडा, भजनी, मुगलपुर, खटेटा, पटपरागंज मुगलपुर आदि क्षेत्रो में प्राइवेट पब्लिक स्कूल खुले रहे जिनमें आये नन्ने-मुन्ने बच्चे ठंड में कपकंपा रहे थे। इसकी शिकायत लोगों ने खंड शिक्षाअधिकारी से की परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।

error: Content is protected !!