ट्रैक मेण्टेनर को रेलवे ने किया सम्मानितबरेली। इज्जतनगर रेलवे ने अपने एक ट्रैकमेण्टेनर को रेल फ्रैक्चर पकड़कर उसे ठीक करने के लिए सम्मानित किया है। इस ट्रैकमेण्टेनर के इस काम से हजारों यात्रियों की जिन्दगी से खतरा टल गया था।

गजेन्द्र सिंह नाम का यह ट्रैक मेण्टेनर इज्जतनगर मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), मथुरा छावनी के अधीन कार्यरत है। बीती 8 दिसम्बर को मुरसान-सोनई स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 325/2-3 पर पेट्रोलिंग करते समय उन्होंने एक रेल वेल्ड फैक्चर पकड़ा। इस पर गजेन्द्र ने ट्रेनों का परिचालन रुकवाकर, जॉगल्ड प्लेट बांधकर रेल पथ की अस्थाई मरम्मत कर दी।

1000 रुपये ईनाम और प्रशस्ति पत्र

इसके बाद ट्रेन संचलन सुनिश्चित करवाया। इस कार्य के लिए गजेन्द्र सिंह को वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष कुमार मिश्र ने रु. 1000/- के नगद एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा गजेन्द्र सिंह सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के चलते एक सम्भावित रेल दुर्घटना टल गयी। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) गौरव गुप्ता एवं मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) ए.के. सिंह ने ट्रेकमैंटेनर गजेन्द्र सिंह को पूरी सतर्कता के साथ किए गए कार्य निष्पादन के लिए बधाई दी।

error: Content is protected !!