अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा समाज के मेधावी विद्यार्थियों को 24 दिसम्बर को सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए लगभग ढाई सौ बच्चों की अंकतालिकाएं एकत्र की जा चुकी हैं। यह जानकारी महासभा के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

महासभा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बीते दस सालों से लगातार ब्राह्मण समाज के मेधावी बच्चों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता रहा है। आयोजन का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।

प्राप्त हो चुके हैं 250 बच्चों के अंकपत्र

महानगर अध्यक्ष कौशल सारस्वत ने बताया कि लगभग 250 बच्चों के अंकपत्र प्राप्त हो चुके हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के महासभा के अनेक पदाधिकारी आ रहे हैं। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम होंगे। साथ ही विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

युवा जिलाध्यक्ष डा. शशांक शुक्ला ने बताया कि आयोजन के माध्यम से ब्राह्मण समाज को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर मनोज शर्मा, सूर्या अग्निहोत्री, हरिओम गौतम, अम्बरीश शंखधर, अंकुर अग्निहोत्री, केशव शंखधर, भावना मिश्रा, महेश पाठक और संजीव शंखधर तथा दिव्य चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!